कारवां चौथ विशष .....
=============
सुहागिनों, का श्रद्धा पर्व अनमोल,
करवाँ, पूजन की , अनोखी चौथ,
भोर होते , वातावरण , कुछ,
अलग सा होत,
कर सोलह श्रंगार , हाथ
मेहँदी, गल हार, पहन कंगन,
बहके आंचल, महके आगन,
सब सुहागिन, तज अन, जल,
करत व्रत , अति कठोर ,
निज , सुहाग रहे , सलामत ,
आजीवन,
प्रभु, करे रक्षा , दर्शन करे ,
उसका मार्ग ,
हाथ जोरी,
यही, विनती करत , बारम-बार,
प्रभु, सुन ले ,
सुहागिन की,
ये पुकार ..........
........यशपाल सिंह "एडवोकेट"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें