धनतेरस विशेष -
==========
शुरू हो गयी है, दीपावली की तैयारी.......
धनतेरस है,
एक ऐसा त्यौहार, जिससे,
शुरू हो गयी है, दीपावली की तैयारी.....
धनतेरस पर , जमकर होती है खरीदारी,
बजट को, नही देखती, खासकर घर की नारी,
जेब होती , दिख , रही है, फटा-फट सबकी खाली,
शुरू हो गयी है, दीपावली की तैयारी.........
तनाव में है,
श्रीमान जी, देखकर के भीषण मंहगाई ,
नये-नये, सामान, खरीदने की, मेडम ने की तैयारी,
बाजार में, मची अफरा-तफरी है, भीड़ गजब की भरी,
घर ले जाने , के सामान का बोझ बढकर हो गया, अत्यंत भरी!
बच्चो ने, भी आज ही पटाके खरीदने की जिद है, ठानी ,
शुरू हो गयी है, दीपावली की तैयारी.........
........यशपाल सिंह "एडवोकेट"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें