नही भूला मैं, बरसात का वो दिन
वो तुम्हारा, और मेरा,
अकेले में मिलना !
देर तक .......चुप्पी सादे रहना !
बरवक्त बरसात का....
आ जाना,
वो बारिश में भीगना,
वो प्यार भरी,
प्यारी बाते,
वो तुम्हारा पास आना
तुम्हारा, भीगा बदन,...
जुल्फों से, पानी का टपकना !तुम्हारी, गर्म सासों......
की गर्माहट, का !
मेरी ,
गर्म सासों से टकराना !
तुम्हारे, भीगे बदन का......
मेरे , बदन से टकराना !
बिजली का चमकना !
बादल की की तेज आवाज से!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें