+++++++ गजल ++++++
=============
मैं, तेरे नाम पे......, इक सुन्दर सी गजल लिखूँगा,
जानेजाना तुझे मैं....२, इक शायर का ख्वाब लिखूँगा !
मैं, तेरे नाम पे......,
अफसराओं को जमीं पर, आने की जरूरत क्या है?
रानी परियों की तुझे मैं...२, मलिकाए हुस्न लिखूँगा !
मैं, तेरे नाम पे......,
चाँद सितारों की इस जहाँ को, अब जरूरत क्या है?
नैन सितारों को तेरे मैं...२, मुखड़े को चाँद लिखूँगा !
मैं, तेरे नाम पे......,
कब तक यूँ उलझा रहुगां, तेरी इन रेशमी जुल्फों में,
काली नागिन इन्हे मैं...२, सावन की घटा लिखूँगा !
मैं, तेरे नाम पे......,
मयखाने जाने की मुझे, अब जरूरत क्या है?
सुर्ख होटों को तेरे मैं...२, छलकते जाम लिखूँगा !
मैं, तेरे नाम पे......,
गर खुदा पूछेगा मुझसे, तेरी इबादत का सबब,
मन मन्दिर में तुझे मैं...२, अपने बसा लिखूँगा !
मैं, तेरे नाम पे......,
मौत भी आ जाये मुझे, अब इसकी परवाह क्या है?
अब अपने नाम को मैं...२, तेरे दिल में जिन्दा लिखूँगा !
मैं, तेरे नाम पे......,
मैं, तेरे नाम पे......, इक सुन्दर सी गजल लिखूँगा,
जानेजाना तुझे मैं....२, इक शायर का ख्वाब लिखूँगा !
........यशपाल सिंह “एडवोकेट”
लेख तिथि २७-०५-२०१२ ई०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें