मैंने, "रोज डे" पर,
उन्हें, सलाम लिख दिया।
********************
डालियों, से काँटों, को चुना मैंने,
फूलों, को तेरे नाम लिख दिया|
मैंने, "रोज डे" पर,
उन्हें, सलाम लिख दिया।
********************
देखा, उनकी और
,नजरें थी, झुकी हुई।
उठी, तो ये पैगाम लिख दिया।
मैंने, "रोज डे" पर,
उन्हें, सलाम लिख दिया।
********************
तुम, मानों या ना मानो,
मैंने,अपने गुलाबी दिल को,
धडकनों सहित,
तुम्हारे नाम लिख दिया।
मैंने, "रोज डे" पर,उन्हें,
सलाम लिख दिया।
********************
. ©.Yashpal Singh "Advocate"..6/2/2015
उन्हें, सलाम लिख दिया।
********************
डालियों, से काँटों, को चुना मैंने,
फूलों, को तेरे नाम लिख दिया|
मैंने, "रोज डे" पर,
उन्हें, सलाम लिख दिया।
********************
देखा, उनकी और
,नजरें थी, झुकी हुई।
उठी, तो ये पैगाम लिख दिया।
मैंने, "रोज डे" पर,
उन्हें, सलाम लिख दिया।
********************
तुम, मानों या ना मानो,
मैंने,अपने गुलाबी दिल को,
धडकनों सहित,
तुम्हारे नाम लिख दिया।
मैंने, "रोज डे" पर,उन्हें,
सलाम लिख दिया।
********************
. ©.Yashpal Singh "Advocate"..6/2/2015
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें